आसन नदी में मिला लड़की का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

0
1094
पौड़ी
File Photo

देहरादून। कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में आसन नदी से एक लड़की का शव बरामद हुआ है लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस के अनुसार, रविवार को विजय शर्मा प्रधान पति ग्राम आदूवाला जूडली ने चौकी पर सूचना दी की एक लड़की का शव आसन नदी में बहकर आया है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी हरबर्टपुर मौके पर पहुंचे। आसन नदी में एक लडकी का शव तैर रहा था। मौके पर महिला पुलिस ने आसन नदी से शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांव के लोगों तथा व्हाट्सएप व फेसबुक के माध्यम से शिनाख्त के काफी प्रयास पुलिस ने किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। शव को पंचायत नामा कर विकासनगर में मोर्चरी में शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखा गया है। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।