सड़क हादसे में एक युवती की मौत

0
840

देहरादून। थाना नेहरु कॉलोनी बाईपास रोड सूर्या हॉस्पिटल के सामने एक बस ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी पर पीछे बैठी लड़की की मौत हो गई।

गुरुवार को एक सिटी बस (यूके 07 एक-1828) ने एक स्कूटी (यूके 07 बीसी 8529) को बाईपास रोड सूर्या हॉस्पिटल के सामने टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर पीछे बैठी लड़की सुमन सिंह (23) पुत्री गजे सिंह निवासी अमर गढ़वाली कॉलोनी बालाजी एन्क्लेव गंभीर रूप से घायल हो गई।
युवती को उपचार के लिए दून अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।