बालिकाओं के शिक्षित होने से समाज का होगा उत्थान: जसोदा बेन

0
1329

(हल्द्वानी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए बालिकाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बालिका के साथ-साथ सभी का शिक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता समाज में खुशहाली जाएगी।
रविवार को इंदिरा नगर स्थित नवनिर्मित साहू धर्मशाला के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के दौरान यह बातेें कही। वे ​27 जुलाई से उत्तराखण्ड के कुमांउ मंडल के दौरे पर है। इस मौके पर
जसोदा बेन ने साहू समाज की ओर से धर्मशाला का निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि देवभूमि हमेशा याद आएगा। वे आज सुबह शीतला मंदिर में देवी के दर्शन और शिव मंदिर में पूजन की। इस मौके पर वैश्य महासभा के संरक्षक बद्री प्रसाद गुप्ता, साहू समाज के संरक्षक रामप्रसाद साहू, रविंद्र गुप्ता, राजाराम साहू एवं साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश चंद्र साहू ने जशोदा बेन को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर डॉ.जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, पूर्व पालिकाध्यक्ष रेनू अधिकारी, वैश्य महिला सभा की अध्यक्षता सुचित्रा जयसवाल, वैश्य महासभा के महामंत्री रामबाबू जायसवाल, युवा वैश्य महासभा के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने बुके भेंट कर स्वागत किया।