मनचलों की हरकतों से बोर्ड परीक्षार्थी छात्राए परेशान

0
580

ऋषिकेश। कालेजों के आसपास मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है। मनचले स्कूल, कालेज की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान भी छात्राओं को मनचले लगातार परेशान कर रहे हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले और परीक्षा समाप्त होने के बाद बाईकों पर हार्न बजाते हुए लगातार परीक्षा केन्द्रों के बाहर मनचले दिखाई दे रहे हैं।इस मामले मे पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय बनी हुई है।
उत्तराखंड मे इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षार्थी इग्जाम को लेकर जहां तनाव मे हैं, वहीं छात्राओं के लिए मुश्किलें और ज्यादा हैं। इसकी वजह है परीक्षा केन्द्रों के आसपास मनचलों की धमाचौकड़ी। मनचलों की हरकतों और उनके द्वारा फब्तियां कसने से परेशान छात्राओं को परेशानी होती है। हैरत की बात यह है कि देहरादून रोड़ स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज के बाहर दिनभर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहने के बावजूद मनचले अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह का कहना है कि इस प्रकार की शिकायतें मिलने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
हरि चंद आर्दश बालिका इण्टर कालेज के बाहर भी मनचलों की हरकतों से छात्राएं परेशान हैं। स्कूल की प्रधानाध्यापिका पूनम रानी शर्मा व पूर्व पालिकाध्यक्ष स्नेहलता शर्मा पुलिस अधिकारियों की पूर्व मे हुई बैठकों के दौरान छात्राओं से हुई छेड़छाड़ की घटनाओं पर नकेल कसने की मांग कर चुकी है, लेकिन इसपर आजतक पुलिस द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया।