प्रेमिका ने नैनी झील में कूद लगाकर जान देने की कोशिश

0
866

नौकरी को लेकर प्रेमी के साथ तकरार के बाद प्रेमिका ने झील में कूदकर जान देने का प्रयास किया। गनीमत रही कि नाविकों ने युवती को बचा लिया। जानकारी के मुताबिक मल्लीताल निवासी 19 वर्षीय एक युवती का अप्पूघर में कार्यरत युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवती शहर में ही प्राइवेट जाब करती थी। करीब डेढ़ माह पहले उसने नौकरी छोड़ दी और नई नौकरी की तलाश कर रही थी। 

यही नहीं युवती ने प्रेमी से नई नौकरी लगने तक अक्टूबर तक शादी के लिए रुकने का प्रस्ताव रखा। आज सुबह युवती अहमदाबाद जाने के बहाने घर से निकली थी। मल्लीताल झील किनारे बस स्टैंड के पास प्रेमी भी उसे मिल गया। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। प्रेमी तो चला गया और इसके बाद प्रेमिका ने झील में कूद मार दी। तभी नाव चालक राम सिंह, सुनील, राजू, शैलेंद्र ने उसे देख लिया। उन्होंने झील से युवती को निकाल कर बीडी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

सूचना पर कोतवाल विपिन पंत भी पहुंच गए। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एमएस दुग्ताल के अनुसार लड़की की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के अनुसार यदि शिकायत मिली तो युवक के खिलाफ कार्रवाई होगी।