बेटियों ने फिर मारी बाजी

0
833

ऊधमसिंह नगर जिले में सीबीएसई 12वीं का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। बेटियों ने परचम लहराया। जनपद के टॉपरों में पहले टॉप थ्री में बेटियां ही हैं। इसमें काशीपुर के विजन वैली स्कूल की आस्था ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की प्रथम, रुद्रपुर के आरएन स्कूल की गरिमा ने 97.8 अंक हासिल कर द्वितीय और जेसीज पब्लिक स्कूल की यशिका ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया।

jasika

रविवार सुबह करीब 10 बजे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं का परीक्षाफल घोषित हुआ। छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल था। हर कोई मोबाइल और कैफे में अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखाई दिया। इस बार भी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहली जिले की टॉप थ्री की सूची में बेटियां ही हैं। काशीपुर ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन कर छाप छोड़ दी। यहां विजन वैली स्कूल से आस्था मौर्या पुत्री आदित्य कुमार मौर्य ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गौरव हासिल किया। जबकि रुद्रपुर के आरएएन स्कूल में गरिमा नरूला पुत्री विपिन नरूला ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा। इसके साथ ही जेसीज स्कूल की यशिका गंगवार पुत्री सुरेंद्र गंगवार ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहकर गौरव हासिल किया।