जम्मू के ग्रेनेड हमले में रुड़की के युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम

0
641

रुड़की, जम्मू शहर के बीचों-बीच स्थित भीड़-भाड़ वाले बस स्टैंड इलाके में ग्रेनेड हमले में 30 लोग घायल हो गए जबकि एक की गंभीर हालत में मौत हो गई। मरने वाला युवक हरिद्वार जिले के गांव टोडा एहतमाल का निवासी है और वहां दर्जी का काम करता था।

जम्मू में बस स्टैंड के पास गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे हुए ग्रेनेड हमले में 30 लोगों के घायल होने की खबर है। इस विस्फोट में एक युवक शारिक की मौत हुई है जो हरिद्वार के रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के टोडा एहतमाल निवासी है।

उसकी मौत होने की जानकारी जब गांव में पहुंची तो उसके परिवार में कोहराम मच गया। शारिक जम्मू में दर्जी का काम करता था और वह अपने मामा के साथ ही जम्मू गया था। दर्जी की दुकान टोडा कल्याणपुर निवासी व्यक्ति की है। उसके पिता का करीब दो वर्ष पहले देहांत हो गया था। उसका बड़ा भाई गांव में ही दर्जी का काम करता है। घटना की जानकारी पाकर युवक के घर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली है।