जीएमवीएन की वेबसाइट से होगी हेली टिकटों की बुकिंग

0
1089
Helicopter, Service,Kedarnath
Pawan Hans Helicopter
हेली सेवा में टिकटों की कालाबाजारी पर नकेल कसने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। अब आगामी एक सितम्बर से सभी हेली ऑपरेटर्स की बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की वेबसाइट से की जाएगी। इस सम्बन्ध में पर्यटन सचिव तथा उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूकाडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप जावलकर ने हेली सेवा की कम्पनियों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया। उन्होंने कहा कि टिकटों की बुकिंग में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यह फैसला किया गया है।
उन्होंने बताया कि टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकेगी। जिसमें 70 प्रतिशत बुकिंग ऑनलाइन जबकि 30 प्रतिश बुकिंग ऑफलाइन माध्यमों से की जाएगी। नई व्यवस्था लागू होने के एक सप्ताह बाद उसकी पुनर्समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि चार्टर बुकिंग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। जिसका शीघ्र ही ट्रायल रन किया जाएगा।
इस बैठक के ठीक बाद पर्यटन सचिव ने राज्य के प्रमुख ट्रैवल ऑपरेटर्स के साथ भी एक बैठक की। जिसमें गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनकी जिज्ञासाओं और शिकायतों का भी निवारण किया।
पर्यटन सचिव ने कहा कि, “टिकटों की कालाबाजारी रोकने, आम यात्रियों को समान रूप से सुविधा उपलब्ध कराने, स्थानीय स्टेकहोल्डर्स को लाभान्वित करने तथा बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिए गए हैं और इन पर द्वितीय पक्ष की सहमति भी प्राप्त कर ली गई है।”