सीमांत जनपद में बढ़ी जीओ की मुश्किल, खुदाई पर लगी रोक

0
1054

पिथौरागढ़- जीओ मोबाईल सेवाओं को पहाडों तक पहुंचाने के लिए नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में जेसीबी से भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जेसीबी से सडकों को खोद कर ओफसी लाईने बिछाई जा रही है, जिसका विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने कार्यवाही की मांग की तो जिलाधिकारी ने भी जेसीबी से खुदाई को मानकों की अनदेखी बताते हुए मेनुअल तरीके से लाईनें बिछाने के निर्देश दिये हैं जबकि रिलायन्स ग्रुप को इस क्षतिपूर्ति के लिए जो धनराशि जमा करनी थी वो आज तक नहीं की गयी है।
आपको बतादें की सीमांत जनपद पिथोरागढ में रिलायंस जियो नेटवर्क कंपनी द्वारा सड़क किनारे बिछाई जा रही ओएफसी लाइन में मानकों की अनदेखी की जा रही है जिसको लेकर जिलाधिकारी सख्त हो गए हैं उनका कहना है कि जेसीबी से सड़क काटे जाने पर उसको सीज किया जाएगा साथ ही कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी की जाएगी। वहीं लोनिवि को दो दिन के भीतर सड़कों से ओएफसी लाइन काटने के लिए तैनात की गई जेसीबी हटाने के निर्देश दे दिए हैं। डीएम सी रविशंकर ने ओएफसी लाइन बिछाने के लिए जेसीबी से सड़क काटे जाने को गंभीर बताया और सड़क से जुड़े विभागों, उपजिलाधिकारियों और थाना प्रभारियों को जेसीबी सीज करते हुए कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए। इस मौके पर रिलायंस कंपनी द्वारा क्षतिपूर्ति एक करोड़ की धनराशि जमा नहीं करने पर सड़क काट कर ओएफसी लाइन बिछाने का कार्य पूरी तरह बंद करने को कहा है।