विदेशी पर्यटकों का हॉट फेवरेट स्थल बना गोवा बीच

0
1045

ऋषिकेश,रामझूला स्थित गोवा बीच विदेशी पर्यटकों में योगाभ्यास के लिए हॉट फेवरेट स्थल बनकर उभरा है। सांझ ढलने से पूर्व सूर्य की मंद होती रोशनी में यहां रोजाना बड़ी संख्या में सात समुन्दर पार से आए विदेशी योग कलाओं में पारंगत होने के लिए उमड़ रहे हैं।

दिलचस्प बात यह भी है कि एक ओर जहां योग की अंतराष्ट्रीय राजधानी के उपनाम से समूची दुनिया में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखने वाली इस देवभूमि में रहने वाले लोग जहां चुस्त ,दुरुस्त और विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए योग को अपनी जीवन शैली में शामिल करने को लेकर कोई खास उत्सुकता नहीं दिखा रहे है। वहीं विभिन्न देशों से यहां आने वाले विदेशी योग के गूढ़ रहस्यों को सीखने, समझने और उसमे पारंगत होने के लिए नियमित रूप से कठिन योगाभ्यास में जुटे हुए हैं। इसकी बानगी यहां के रमणीक स्थल रामझूला के समीप स्थित गोवा बीच पर देखी जा सकती है।

यहां विदेशी सूर्यास्त से पूर्व कुण्डलिनी योग, हठ योग, पावर प्राणायाम, विन्यास योग, एरोमा चिकित्सा, अष्टांग योग, सोमेटिक योग, रेकी, योग निद्रा, सूर्योदय नाद योग एवं लीला योग का अभ्यास करने रोजाना बड़ी तादाद में पहुंचते हैं। वर्षों से यह क्षेत्र प्रेमी युगलों के लिए खूबसूरत वादियों के बीच प्रेम की पीगे बढ़ाने के लिए ऐशगाह साबित होता रहा है। हांलाकि इस क्षेत्र में अब नजारें कुछ बदलने लगे हैं। यहां की शांत वादियों और देश के सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल गोवा जैसे ही नजारों का आकर्षण हर किसी को अपनी ओर खींचने लगा है। जिसके मोहपाश के चलते विदेशी भी लगातार यहां खिंचे चले आ रहे हैं।