देहरादून, देहरादून सर्राफा में सोने चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि स्थानीय सर्राफा व्यापारीयों ने सोने में लिवाली से हाथ खींचकर रखे। इसके चलते गुरुवार को शुद्ध सोना 230 रुपये गिरकर 33130 पर आ गया तो वहीं चांदी 400 रुपये फिसलकर 39200 रुपये दर्ज की गई।
गुरुवार को देहरादून सर्राफा बाजार खुलते ही सोने-चांदी की कीमतों में कमी दर्ज की गई। घरेलू बाजार में 99.9 शुद्ध सोना 240 रुपये रुपये फिसलकर 33130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
गिन्नी आठ ग्राम 200 रुपये टूटकर 26500 रुपये दर्ज की गई। चांदी 400 रुपये गिरकर 39200 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई। जबकि चांदी तोला 390 रुपये और चांदी सिक्का 490 रुपये प्रति दस ग्राम दोनों की कीमतों में दस-दस रुपये की कमी दर्ज की गई।
सर्राफा कारोबोर से जुड़े लोगों का कहना है कि शादी का सीजन समाप्त होने के चलते स्थानीय आभूषण व्यापारियों में महंगी धातु सोने में लिवाली कम होने के चलते कीमतों में गिरावट जारी है। सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाईयों की चांदी के प्रति घटती रुझान से भी कीमतों में कमी देखी जा रही है।
देहरादून सर्राफा मंडी में सोने चांदी का भाव:-
24 कैरेट : 33130 रुपये प्रति दस ग्राम
23 कैरेट : 32300 रुपये प्रति दस ग्राम
22 कैरेट : 31050 (हॉलमार्क) रुपये प्रति दस ग्राम
18 कैरेट : 26500 (हॉलमार्क) रुपये प्रति दस ग्राम
14 कैरेट :20850 (हॉलमार्क) रुपये प्रति दस ग्राम
गिन्नी: 26500 रुपये प्रति आठ ग्राम
चांदी सिक्का : 490 रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी तोला: 390 रुपये प्रति दस ग्राम