देहरादून सर्राफा में सोने में 50रु ,चांदी में 200 रु.की उछाल 

0
560
Gold and silver biscuits
देहरादून,  स्थानीय व्यापरियों की बढ़ती मांग से देहरादून सर्राफा बाज़ार में सोने-चांदी की कीमतों में आज इजाफा देखने को मिला। जिससे शुद्ध सोना 50 रुपये चढ़कर 34,150 रुपये पर पहुंच गया। वहीं चांदी भी 200 रुपये तेजी के साथ 39,200 रुपये प्रतिकिलो पर बनी हुई है।
देहरादून सर्राफा बाजार में पिछले कई दिनों के बाद महंगी धातु सोने-चांदी की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई। घरेलू बाजार में सोने की लिवाली अधिक होने से  शुद्ध  सोना 50 रुपये तेजी के साथ 34,150 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया , जबकि औदयौगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की मांग में तेजी के चलते चांदी भी प्रतिकिलों 200 रुपये उछलकर 39200 रुपये की खरीददारी की गई।
देहरादून सर्राफा में सोने चांदी का भाव:-
24 कैरेट: – 34,150 रुपये प्रति दस ग्राम
 चांदी प्रतिकिलो: 39,200 रुपये
23 कैरेट  :33,200  रुपये प्रति दस ग्राम
22 हॉलमार्क कैरेट 32,300  रुपये प्रति दस ग्राम
18 हॉलमार्क कैरेट- 28,000  रुपये प्रति दस ग्राम
14 हॉलमार्क कैरेट 22,000  रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी तोला: 400  रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी सिक्का: 500  रुपये प्रति दस ग्राम