सोना 557 रुपये की तेजी के साथ 41,220 प्रति दस ग्राम पर पहुंचा

0
625

नई दिल्ली, ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी बेस पर हमले के बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई है। निवेशक डर गए हैं और सोने में निवेश को सबसे सुरक्षित मान रहे हैं, यही वजह है सोने की कीमत आसमान छू रही है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) पर फरवरी बिक्री वाला सोना बुधवार को 557 रुपये तेजी के साथ 41,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। फरवरी बिक्री वाली चांदी भी एमसीएक्स पर 675 रुपये की तेजी के साथ 48,806 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली। इसमें लगातार तेजी कायम है।

सात जनवरी को यह 40,663 प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। कारोबार के 20 मिनट बाद 9.22 बजे यह 582 रुपये की तेजी के साथ 41,245 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। कारोबार के दौरान एक समय यह 41,278 पर भी पहुंच गया था।

फरवरी बिक्री वाली चांदी भी एमसीएक्स पर 675 रुपये की तेजी के साथ 48,806 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली। सात जनवरी को यह 48,130 के स्तर पर बंद हुई थी। सुबह के 9.25 बजे यह 673 रुपये की तेजी के साथ 48803 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। कारोबार के दौरान यह 48873 प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच गई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बुधवार को 1,600 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया। वैश्विक बाजार में सोने का भाव तकरीनब सात साल बाद 1,600 डॉलर प्रति औंस के ऊपर गया है। अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर बुधवार को सोने के फरवरी अनुबंध में 17.05 डॉलर यानी 1.08 प्रतिशत  की तेजी के साथ 1,591.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,612.95 डॉलर प्रति बैरल तक उछला जोकि फरवरी 2013 के बाद का सबसे उंचा स्तर है जब सोने का भाव 1,617 डॉलर प्रति औंस तक उछला था।