देहरादून सर्राफा में सोना-चांदी स्थिर

0
463
Gold and silver biscuits
देहरादून, सप्ताह के दूसरे दिन देहरादून सर्राफा में दोनों कीमती धातु सोने-चांदी की कीमतों में स्थानीय ग्राहकी सुस्त रहने से स्थिरता बनी हुई है।
देहरादून सर्राफा बाजार खुलते ही स्थानीय कारोबारियों की रूची कम होने से सोने के भाव में स्थिरता देखने को मिला। जिससे शुद्ध सोना 34,100 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ स्थिर बना हुआ है। वहीं चांदी लगातार दूसरे दिन दिन भी अपनी कीमतों को बरकरार रखने में कामयाब रहा। चांदी प्रतिकिलोंग्राम 39000 रुपये पर टिका हुआ है।
वहीं कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि महंगी धातु सोने की लिवाली कम पड़ने के चलते मूल्यों पर असर देखा जा रहा है। जबकि औदयौगिक इकाइयों और चांदी निर्माताओं की मांग थमने से चांदी भी थमा हुआ हुआ है।
देहरादून सर्राफा बजार में सोने चांदी का भाव:-
24 कैरेट: 34,100 रुपये प्रति दस ग्राम
23 कैरेट:33,250 रुपये प्रति दस ग्राम
22 हॉलमार्क कैरेट  32,400 रुपये प्रति दस ग्राम
18 हॉलमार्क कैरेट- 28,000 रुपये प्रति दस ग्राम
14 हॉलमार्क कैरेट – 22,000 रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी : 39,000 रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी सिक्का: 500 रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी तोला:  400 रुपये प्रति दस ग्राम