अक्षय तृतीया पर सजे बाजार

0
944

अक्षय तृतीया पर स्वर्ण व चांदी की खरीदारी को लेकर रुद्रपुर का सर्राफा बाजार गुलजार हो गया। ग्राहकों को लुभाने के लिए सर्राफा व्यापारियों ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली है। उनको अक्षय तृतीया पर भारी कारोबार की उम्मीदें जगी हुई है।

अक्षय तृतीया से ठीक पहले पीली धातु में गिरावट के साथ ही सर्राफा व्यापारियों के चेहरे की चमक को बढ़ा दिया है। अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण व चांदी के आभूषणों के साथ ही भगवान की मूर्ति आदि की खरीद को शुभ माना जाता है। जिसके चलते लोग खरीदारी के लिए अक्षय तृतीया का इंतजार करते है। जिससे उनके घर में खुशहाली सदा बनी रही। इसके लिए लोग शुभ मुहूर्त में ही खरीदारी करना पंसद करते है।

सर्राफा व्यापारी भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते है। ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यापारियों ने न केवल नए आधुनिक डिजाइन की ज्वेलरी तैयार करवाई है। अपितु उनको भारी छूट का लाभ देने की भी तैयारी कर ली गई है। ब्रांडेड ज्वेलरी पर 5 से 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही हैं। इसमें सर्वाधिक छूट हीरे के गहनों पर दी जा रही है। जिससे आकर्षित होकर ग्राहक एक बार दुकान की दहलीज पर जरुर खींचा आए। लुभावनी छूट के बीच ग्राहक भी अक्षय तृतीया पर अपने शुभ मुहूर्त पर स्वर्ण, चांदी व हीरे के आभूषण खरीदने की तैयारी में जुटा है। जिससे शुक्रवार को अक्षय तृतीया के दिन सर्राफा बाजार के गुलजार रहने की प्रबल संभावनाएं बनी हुई है।