गोलमाल 4 का ट्रेलर लांच हुआ

0
866

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी गोलमाल की चौथी सीरिज का ट्रेलर लांच करने के लिए मुंबई के एक सिनेमाघर में आज एक समारोह हुआ। इस समारोह में विधिवत फिल्म का ट्रेलर मीडिया की मौजूदगी में लांच किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही।

रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने इस फिल्म के लिए कहा कि इस बार भी वे हंसी के खजानों से भरपूर फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो दर्शकों को हंसाने का काम करेगी।  इस बार फिल्म को हारर थीम के साथ जोड़ा गया है। फिल्म के पोस्टरों और प्रोमो में नींबू मिर्ची को दिखाया गया है गोलमाल की टीम से इस बार अजय देवगन के साथ अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, मुकेश तिवारी, हिरेश विरजी, अश्विनी कलसेकर और जानी लीवर हैं।

इस टीम के साथ पहली बार काम करने वालों में तब्बू, परिणीती चोपड़ा और नील नितिन मुकेश हैं। ये फिल्म 20 अक्तूबर को दीवाली पर रिलीज होगी, जबकि इससे एक दिन पहले 19 अक्तूबर को आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज होगी।