गोदाम में आग से लाखों का माल राख

0
564

रुद्रपुर के अटरिया मंदिर के पास अज्ञात कारणों के चलते एक गोदाम में आग लग गयी जिसमे रखा लगभग एक करोड़ का माल जल कर खाक हो गया। मौके पर पहुची अग्निशमन के 20 वाहनों की मदद से पांच घंटे की मसक्त के बाद सुबह आग पर काबू पाया गया।

अटरिया मंदिर के पास कल देर रात सोट सर्किट से सेफ्टी फर्स्ट मटेरियल के गोदाम में आग लग गयी आग इतनी भयंकर थी कि अग्निशमन द्वारा 20 वाहनों की मदद से पांच घण्टो में आग पर काबू पाया गया, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गोदाम में रखा एक करोड़ का सामान जलकर खाक हो गया बताया जा रहा है। आदर्श कालोनी निवासी प्रदीप गोयल का अटरिया मंदिर के पास सेफ्टी फर्स्ट मटेरियल के नाम से गोदाम है, प्रदीप द्वारा सिडकुल की लगभग सभी कंपनियों को सेफ्टी मटेरियल सप्लाई करता है ।कल देर रात गोदाम बन्द करने से पहले कर्मचारी गोदाम की बिजली सप्लाई बंद करना भूल गए और गोदाम में ताला लगा कर अपने घर चला गया। रात करीब दो बजे जब दुकान से आग की लपटें बाहर निकलने लगी तो प्रदीप को घटना की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुचे प्रदीप ने अग्निशमन को सूचना दी ।मौके पर पहुची अग्निशमन के 20 वाहनों द्वारा सुबह आग पर काबू पाया गया वही दूकान स्वमी ने बताया कि आग में जल कर लगभग 1 करोड़ का नुकशान हुआ है।

वही मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि, “सूचना मिलने पर तत्काल अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा गया लेकिन आग का विकराल रूप देख सिडकुल अग्निशमन व सिडकुल की कंपनियों के अग्निशमन वाहनों की मदद ली गयी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया माल के नुकशान का अभी कोई दस्तावेज नही मिले है पूरे मामले की जाच की जा रही है।”