नौ नवंबर से गूगल अकाउंट लॉगिन करने का यह है नया तरीका

0
704
गूगल

यह समूची दुनिया के लिए बेहद अहम सूचना है। सर्च इंजन गूगल 9 नवंबर से गूगल अकाउंट में लॉगिन करने का तरीका बदल रहा है। अब पुराने तरीके से इसे लॉगिन नहीं किया जा सकेगा। गूगल की आधिकारिक घोषणा के मुताबिक अब गूगल अकाउंट में लॉगिन करने के लिए ‘टू स्टेप वैरिफिकेशन (दो स्तरीय सत्यापन)’ को ऑन करना होगा। ऐसा न करने पर गूगल अकाउंट में लॉगिन नहीं किया जा सकेगा।

गूगल ने पिछले महीने यूजर्स की सुरक्षा के मद्देनजर ‘टू स्टेप वैरिफिकेशन’ को 9 नवंबर से लागू करने की घोषणा की थी। गूगल की आधिकारिक सूचना के मुताबिक ‘टू स्टेप वैरिफिकेशन’ सुरक्षा परत (लेयर) है। इसे अकाउंट में जोड़ने से यूजर्स का अकाउंट को पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। ‘टू स्टेप वैरिफिकेशन’ के तहत अकाउंट को लॉगिन करने के लिए दो स्टेप पूरे करने होंगे। पहला सही पासवर्ड डालना होगा। दूसरे में ओटीपी।

गूगल का कहना है कि अगर यूजर ने ओटीपी नहीं डाला तो अकाउंट को एक्सेस नहीं किया जा सकेगा। ओटीपी के लिए एसएमएस, वॉयस कॉल या फिर मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा सकता है। ‘टू स्टेप वैरिफिकेशन’ को ऑन करने के लिए यूजर को पहले अपना गूगल अकाउंट खोलना होगा। इसके बाद नेविगेशन पैनल में सिक्योरिटी ऑप्शन का चयन कर साइनिंग इन टू गूगल पर जाना होगा। इसके अंदर टू स्टेप वैरिफिकेशन पर क्लिक करके फिर गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर उभरे निर्देशों को मानते हुए ‘टू स्टेप वैरिफिकेशन’ को पूरा करना होगा।