फीफा विश्व कप क्वार्टरफाइनल : गूगल ने बनाया शानदार डूडल

0
705
गूगल

नई दिल्ली, फीफा विश्व कप में शुक्रवार को चार क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें ब्राजील का सामना बेल्जियम से और उरुग्वे का सामना फ्रांस से होगा। गूगल ने खेले जाने वाले इन्हीं मुकाबलों पर केन्द्रीत एक शानदार डूडल बनाया है,जिसमें चारों देशों की संस्कृति दिखाई गई है।

बेल्जियम का प्रतिनिधित्व करने वाला डूडल कलाकार सैम वानलेमेर्स द्वारा बनाया गया है जबकि पेड्रो वेरगनी ने ब्राजील के लिए डूडल बनाया है। लेन लेरोक्स और मैकरेना कैम्पोस ने क्रमशः फ्रांस और उरुग्वे के लिए डूडल स्केच किया है। इस डूडल में 4 गोले बने हुए हैं जिनमें अलग-अलग फोटो लगे हुए हैं इसके अलावा बीच में नेट भी लगा है इस नेट के ऊपर एक बड़ा सा पीले रंग का प्ले का निशान बनाया जब डिस्प्ले के बटन पर क्लिक करेंगे तो ऊपर फोटो दिखाई देने लगेंगे और एक के बाद एक फोटो अपने आप आता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट की शुरुआत से ही गूगल ने अपने डूडल के जरिये सभी 32 भाग लेने वाले देशों की समृद्ध संस्कृतियों और प्रतिभा को दिखाया है, जिसमें प्रत्येक देश के अतिथि कलाकारों की विशेषताएं हैं। 32 दिनों में 64 मैच खेले जा रहे हैं और गूगल के पास पूरे गेम में 32 डूडल होंगे।