गोपाल दास को ऋषिकेश एम्स ने चंडीगढ़ के लिए किया रेफर

0
657

ऋषिकेश। गंगा संरक्षण को लेकर पिछले 118 दिन से अनशन करने वाले संत गोपालदास को ऋषिकेश एम्स ने गुरुवार को पीजीआई चण्डीगढ़ के लिये रेफर कर दिया है। गोपाल दास को बुधवार को आमरण से उठाकर प्रशासन ने एम्स भेजा था।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल का कहना है कि इससे पूर्व गोपाल दास को पांच बार एम्स में भर्ती किया गया है लेकिन वह उपचार नहीं ले रहे हैं। उनका कहना है कि वह संधान चिकित्सा लेते हैं जिसके कारण उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है। 3 दिन पूर्व गोपाल दास को हरिद्वार मातृ सदन छोड़ा गया था जहां उन्होंने आमरण अनशन शुरू कर दिया था। बुधवार की देर शाम हरिद्वार प्रशासन ने संत गोपालदास को आचार संहिता का हवाला देते हुए मातृ सदन से उठाकर ऋषिकेश एम्स भेज दिया था लेकिन ऋषिकेश एम्स ने संत गोपालदास को लेने से इनकार कर दिया था।
गोपालदास ने अपना मौन तोड़ते हुए कहा कि उनको लेकर सरकार पर लगाए जा रहे उनकी हत्या के आरोप बिल्कुल पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने कहा कि शिवानंद के लगाये गए आरोपों से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उनसे जब यह पूछा गया कि क्या आपको एम्स में बंधक बनाया गया तो उन्होंने कहा कि नहीं लेकिन जो उनका उपचार किया जा रहा है वह उनकी पद्धति के अनुसार नहीं है। गोपाल दास का कहना था कि एम्स के लोग भी उनके साथ राजनीति कर रहे हैं।