थराली के जंगलों में लगी आग नहीं पाया जा सका काबू

0
862
जंगल
FILE
चमोली जिले के मध्य पिंडर रेंज थराली के जंगलों में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इससे लाखों रुपये की वन संपदा के नुकसान की आशंका बनी हुई है।
थराली के सूना गांव से आगे  कीटोला नामक स्थान पर शुक्रवार को अचानक आग धुएं  का गुब्बार उठने लगा। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास तो कर रही है लेकिन आग पहाड़ी के तीव्र ढलान पर लगी होने के कारण वहां तक पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है। शनिवार शाम तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। हालांकि वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है।
सूना के प्रधान कैलाश चंद देवराडी का कहना है कि ग्रामीणों से आग बुझाने में सहयोग की अपील की गई है। शीघ्र ही ग्रामीणों का एक दल वहां पहुंचने का प्रयास कर रहा है, ताकि आग पर काबू पाया जा सके।
बदरीनाथ के डीएफओ आशुतोष सिंह का कहना है कि आग लगने की सूचना उनको नहीं मिली थी। अब सूचना मिल गई है, जिस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।