बदरीनाथ धाम में रंग रोगन शुरू, कपाट खुलने से पहले तैयारियों में जुटा देवस्थानम बोर्ड

0
1084
बदरीनाथ
बदरीनाथ धाम यात्रा को लेकर देवस्थानम बोर्ड ने मंदिर की सजावट आदि का कार्य शुरू कर दिया है। धाम की विद्युत व्यवस्था सुचारु होने के साथ ही कर्मचारियों ने मंदिर परिसर से बर्फ भी हटा दी है। बोर्ड ने दिनों युद्ध स्तर पर मंदिर परिसर के सिंहद्वार आदि का रंग-रोगन कराना शुरू कर दिया गया है।
15 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष आगामी 15 मई को खोले जाने हैं। यात्रा से पूर्व देवस्थानम बोर्ड ने सभी  तैयारियाें को पूरा करना शुरू कर दिया है। धाम में उर्जा निगम की ओर से विद्युत आपूर्ति सुचारु कर दी गई है। बीआरओ की ओर से सड़क मार्ग को पहले में सुचारु कर दिया गया था। मंदिर परिसर से बर्फ को पूरी तरह से हटाकर अब सफाई का कार्य चल रहा है। वहीं मंदिर परिसर का सिंहद्वार का इन दिनों रंग-रोगन किया जा रहा है। नगर पंचायत की ओर से धाम क्षेत्र में नियमित रूप से सेनेटाइजेशन करवाया जा रहा है।