राज्य आंदोलन की घटनाओं का छात्रों ने किया चित्रांकन

0
711

उत्तराखंड राज्य के लिए शहीद हुए आंदोलनकारियों और मुजफ्फरनगर कांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों की याद में मुख्यालय गोपेश्वर में अलग तरीके से याद किया। बच्चों ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन की घटनाओं को अपनी तुलिका से चित्रांकित किया तो राज्य आंदोलन के एतिहासिक दस्तावेजों की प्रदर्शनी लगायी गई।

अगस्त्यमुनी रुद्रप्रयाग की प्रकृति संस्था व अजीमप्रेम जी फाउंडेशन गोपेश्वर के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने राज्य आंदोलन की घटनाओं का सुंदर चित्रांकन किया। जो अद्भुत रहा। सिमरन नेगी, इशिता नेगी, आयुष बिष्ट, दिव्य रावत, अभिनव बिष्ट, निशिता नेगी, कुलदीप, चिराग, वैभव के चित्रों ने राज्य आंदोलन की घटना को हुबहु केनवास पर उतारा।

आयोजन स्थल पर दोे अक्टूबर की घटनाओं के दस्तावेज देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे। राज्य आंदोलनकारी इंद्रेश मैखुरी, मनीष नेगी ने शहीदों के चित्रों का माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में गजेंद्र रौतेला, दिपक बैंजवाल, मंजू बिष्ट, रोशन लाल, जगमोहन चोपतियाल, शशि देवी, विजय वशिष्ठ आदि शामिल रहे।