गोत्र पर्यटन, अकादमिक पर्यटन विकास व इतिहास शोध पर्यटन में भी सहायता मिलेगी

0
748

देहरादून,  भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने राज्य में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देशन में गोत्र पर्यटन विकसित करने की योजना का स्वागत करते हुए कहा कि इससे अकादमिक पर्यटन व इतिहास शोध में उल्लेखनीय सहायता मिलेगी ।

डॉ देवेंद्र भसीन जो स्वयं इतिहास के शोधार्थी हैं ने कहा कि, “उत्तराखंड में गोत्र पर्यटन एक अभिनव प्रयोग होगा । उत्तराखंड के चारधामों व हरिद्वार में पुरोहितों के पास पीढ़ी दर पीढ़ी जो पोथियाँ हैं वे देश व विश्व के विभिन्न भागों से यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के यहाँ आगमन के ऐतिहासिक व पारिवारिक महत्व के दस्तावेज़ हैं । इनमें लाखों श्रद्धालुओं द्वारा अपने आगमन के विवरण को इन पोथियों में दर्ज किया जाता है । साथ ही वे इन पोथियों में अपने से पूर्व वहाँ तीर्थ यात्रा पर आए परिवार जनों तथा पूर्वजों के आगमन व वंश परम्परा का विवरण भी देखते हैं । उनके लिए अपने पूर्वजों के नाम व उनकी हस्तलिपि देखना भी स्वयं में एक विशिष्ट अनुभव होता है।”

डॉ भसीन ने कहा कि, “ये पोथियाँ स्वयं में इतिहास के दस्तावेज़ भी हैं जिनका उपयोग उन्होंने स्वयं अपने शोध कार्य में किया है । ये दस्तावेज़ अकादमिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं । अभी पोथियों से सम्बंधित सारा कार्य पुरोहित स्वयं करते हैं । लेकिन अब इस कार्य में सरकार का सहयोग पुरोहितों के लिए भी सुविधाजनक होगा और श्रद्धालुओं की भी इसका लाभ मिलेगा । इससे इन पोथियों के रखरखाव में भी मदद मिलेगी ।कुल मिलाकर सरकार का यह क़दम सबके लिए लाभकारी होगा और दुनिया के सामने भी विशिष्ट उदाहरण होगा ।”