पेपर लीक : हाकम सिंह का अवैध कब्जा तोड़ने के लिए सांकरी पहुंची प्रशासन की टीम

0
318
हाकम

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक भर्ती घपले का मुख्य आरोपित हाकम सिंह के सांकरी रिजॉर्ट पर आज प्रशासन बुलडोजर चलेगा। जेसीबी का इंतजाम कर लिया गया है। उत्तरकाशी के जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है।

मंगलवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे के बाद हाकम का सांकरी के पास सिदरी गांव में अवैध कब्जे के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम पुरोला जितेंद्र ने आज सुबह बताया कि मौके पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए प्रशासन की टीम मौजूद है। हालांकि कल तक उत्तरकाशी जिला प्रशासन अवैध अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर कुछ भी कहने से बचता रहा। जबकि सीएम कार्यालय ने कल दिन में ही इसकी पुष्टि कर ली थी। अधिकारियों के मुताबिक रातों रात प्रशासन ने ये फैसला लिया है।

दरअसल, वन विभाग और राजस्व प्रशासन के संयुक्त सर्वे में इसकी पुष्टि हुई है कि हाकम सिंह का आलीशान सांकरी रिजॉर्ट सरकारी भूमि पर बना है। इसके साथ ही उसने सेब का बागीचा भी खड़ा किया है। दो बार के सर्वे के बाद उत्तरकाशी के जिला प्रशासन ने आखिरकार अवैध कब्जे को नेस्तनाबूत करने का निर्णय लिया। इससे पहले के सर्वे के बाद हाकम की पत्नी एसडीएम कोर्ट गई और दलील रखी कि हाकम की जमानत होने तक अवैध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।

एसडीएम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए दोबारा से टीम गठित कर राजस्व प्रशासन को सर्वे के आदेश दिए। अब राजस्व टीम ने सर्वे में फिर से अवैध कब्जे की पुष्टि करते हुए अवैध ध्वस्तीकरण की सिफारिश की। इसके साथ ही ये भी स्पष्ट हो गया कि हाकम सिंह ने राजस्व की 1.128 व गोविंद वन्य जीव विहार की 0.90 हेक्टेयर भूमि समेत लगभग सौ नाली जमीन पर अवैध कब्जा किया है।