उत्तराखंड सरकार का बजट : भाजपा की नजर में विकासोन्मुख, विपक्ष ने बताया निराशाजनक

    0
    313
    बजट

    उत्तराखंड सरकार के बजट को भाजपा नेताओं ने आत्मनिर्भर और गरीब के लिए कल्याणकारी बताया। वहीं विपक्ष से इसे आमजनों के उम्मीदों के इतर बताया है। सत्ताधारी दल का कहना है कि सरकार की ओर से बजट को बनाने से पहले आमजन की राय भी ली गई थी। बागवानी, कृषि, बेरोजगारी, पलायन, सड़क, पेयजल आदि मुद्दाें पर विशेषतौर से फोकस किया गया है।

    बजट जनकल्याणकारी एवं भाजपा के दृष्टिपत्र के अनुरूप : कौशिक

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेश सरकार के बजट का स्वागत करते हुए इसे जनकल्याणकारी और इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने इस बजट में अंत्योदया कार्डधारकों के लिए वर्ष में मुफ्त तीन सिलेन्डर की व्यवस्थता, प्रदेश में समान नागरिक संहिता स्थापित करने समेत भाजपा के दृष्टिपत्र की अनेक घोषणाओं के लिए बजट में धनराशि आवंटन करने के लिए मुख्यमंत्री धामी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस बजट से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है। बजट में पार्टी के चुनाव में दृष्टिपत्र के अनुरूप में जनता से किए सभी वादों को पूरा करने की कोशिश की गई है।

    जनता के सपनों को साकार करने वाला बजट: महाराज

    पर्यटन, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बजट को लोक कल्याणकारी और प्रदेश की जनता के हितों को साकार करने वाला बजट बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इसके लिए बधाई दी है। बजट लोक कल्याणकारी होने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के मॉडल पर आधारित है। प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच कि “आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा” को धरातल पर साकार करने में मददगार सिद्ध होगा।

    बजट में ग्रामीण विकास और कृषि संवर्द्धन को नई उम्मीद: गणेश जोशी

    काबीना मंत्री गणेश जोशी ने ग्रामीण विकास और कृषि एवं बागवानी संवर्धन से संबंधित विभिन्न योजनाओं के लिए बजट प्रावधान किए जाने पर कृषि एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई है कि विभिन्न केन्द्र पोषित योजनाओं के साथ ही राज्य सरकार की ओर से ग्राम्य विकास एवं कृषि के संवर्धन के लिए बजट प्रावधान होने से इन दोनों ही क्षेत्रों में जनोपयोगी योजनाओं के क्रियांवयन अन्य विकास योजनाओं को गति मिलेगी।

    बजट में कुछ भी नया नहीं,बढ़ेगा बोझ: करन माहरा

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में नई बोतल में पुरानी शराब वाला फार्मूला अपनाया है। नया कुछ भी नहीं है। बजट का आकार बढ़ाया गया है परन्तु आय के श्रोत नहीं बताये गये हैं। इस बजट से बेरोजगारी व मंहगाई बढ़ने के साथ ही आम आदमी के सिर पर करों का बोझ बढेगा। पलायन को रोकने के लिए बजट मात्र 25 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। बजट में पयर्टन, महिलाओं, नौजवानों के भविष्य की घोर उपेक्षा की गई है। विगत वर्ष की भांति इस बजट में भी पटवारिायों को मोटर साइकिल देने जैसी कोरी घोषणायें की गई है। वर्तमान सरकार ने ग्रीष्मकालीन सत्र देहरादून में आहुत कर राज्य निर्माण की भावना का अपमान किया है। बजट में समान नागरिक आचार संहिता जैसे केन्द्रीय मुद्दों का राग अलाप कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की गई है।

    बजट में आंकड़ों की बाजीगिरी

    पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि बजट में आमजनों के हित की चिंता नहीं की गई। इसलिए यह बजट बेहद निराशाजनक है। इसमें आकडों की बाजीगरी के अलावा कुछ नहीं है। गैरसैंण के विकास के लिए बजट की व्यवस्था न कर सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है।