कोरोना वायरस: उत्तराखंड में 8वीं तक के छात्र बिना परीक्षा होंगे पास

    0
    419
    उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश में आठवीं कक्षा तक की परीक्षाएं ना कराने का फैसला किया है। हालाँकि 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं कराई जाएंगी लेकिन कक्षा 8 तक की कक्षाएं पूर्ण रूप से बंद रहेंगी।
    कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं को पहले के मूल्यांकन के आधार पर प्रोन्नत या उत्तीर्ण किया जाएगा।
    राज्य सरकार के सचिव (शिक्षा) आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से निदेशक माध्यमिक शिक्षा/ प्रारंभिक शिक्षा को लिखे पत्र में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण का विश्व भर में आपदा के रूप में प्रकोप फैल जाने तथा इससे रोकथाम और बचाव के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के निमित्त निजी शिक्षण संस्थाओं के संबंध में कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिनका अनुपालन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि यह संज्ञान में आया है कि कुछ निजी विद्यालयों में अध्यापकों को ड्यूटी पर हाजिर होने के लिए कहा जा रहा है, जो उचित नहीं है। केवल परीक्षा ड्यूटी वाले अध्यापक ही स्कूल में उपस्थित होंगे। अन्य अध्यापक स्कूल में उपस्थित नहीं होंगे।
    जो स्कूल पूर्ण रूप से बोर्डिंग है वह पूर्व की तरह संचालित किए जा सकते हैं लेकिन छात्रों को पूरी तरह से सुरक्षित और देखरेख में रखा जाएगा। बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर यथासंभव प्रतिबंध होगा। यदि उनके कर्मचारी बाहर से आते हैं तो उनको सैनिटाइजर से हाथ धोने के उपरांत ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। बोर्डिंग स्कूल द्वारा अपने छात्र छात्राओं को विदेश भ्रमण नहीं कराया जाएगा। कोई ऐसे स्कूल जिसमें आवासीय के साथ साथ डे-स्कूल भी संचालित हो, वह अन्य डे स्कूलों की तरह पूर्णत: बंद रहेंगे। यह आदेश राज्य के सभी विद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में अनिवार्य रूप से लागू होगा।