सचिवालय में शराब की बोतलें मिलने के बाद हरकत में आई सरकार

0
758

सरकार एक ओर सचिवालय की कार्यप्रणाली सुधारने की दिशा में कदम उठा रही है, दूसरी ओर कुछ कर्मचारी इस कवायद को धता बताने से नहीं चूक रहे हैं। स्थिति यह है कि मय के शौकीनों ने शौचालय को शराब की खाली बोतलों का गोदाम बना दिया है। इससे सचिवालय प्रशासन की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है।

सचिवालय में कुछ समय से कार्यप्रणाली सुधारने की कवायद चल रही है। अधिकारी व कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचे, इसके लिए छापों का दौर भी चल चुका है। व्यवस्था सुधारने के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी भी शुरू हो चुकी है मगर लगता है कि अभी भी व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। यूं तो सचिवालय में शराब पीने की शिकायतें आम हैं। यहां पहले भी नालियों व कूड़े में शराब की बोतलें मिलती रही हैं।

यह बात अलग है कि सचिवालय में कभी शराब पीने का कोई मामला सामने नहीं आया है। शनिवार को जब कुछ मीडिया कर्मी शौचालय गए, तो वहां का नजारा देखकर भौचक्क रह गए। जिस प्रकार से सचिवालय के शौचालय में शराब की बोतलों का ढेर लगा था, उससे शराब के शौकीनों की मौजूदगी के साफ संकेत मिल रहे हैं। इससे सचिवालय प्रशासन की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ रही है।

उधर, सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि यह गंभीर प्रकरण है। सचिवालय की कार्यप्रणाली सुधारने के लिए कवायद की जा रही है। इस तरह की हरकत करने वाले कर्मचारियों को चिह्नित किया जाएगा। उच्चाधिकारियों से मिलकर व्यवस्था को सुधारा जाएगा।

यहां देखें सचिवालय के शौचालय में पकड़ी गई शराब की बोतलेंः