विभागों से तेल के बिलों का नहीं हुआ भुगतान, पेट्रोल पंप ठप्प

0
443
पेट्रोल

पिछले सात दिनों से चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पहले पेट्रोल और फिर डीजल की आपूर्ति बाधित चल रही है। विभागों की ओर से पेट्रोल और डीजल के बिलों को एक लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया है। सभी विभागों को मिलाकर 30 से 40 लाख का भुगतान नहीं हुआ है। इसमें सबसे अधिक 17 लाख की देनदारी निर्वाचन विभाग पर है और सात लाख की स्वास्थ्य विभाग पर है।

विभागों की ओर से तेल के बिलों का भुगतान न किया जाना यहां के आम लोगों पर भारी पड़ रहा है। पिछले सात दिनों से वाहन चालकों से लेकर दुपहिया वाहन चलाने वाले पेट्रोल के लिए 12 किलोमीटर की दूरी नाप रहे हैं। गोपेश्वर स्थित पंप पर पहले पेट्रोल समाप्त हुआ और तीन दिन पहले डीजल भी समाप्त हो गया, जिससे अब यहां न तो पेट्रोल मिल रहा और न ही डीजल। इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गोपेश्वर पेट्रोल पंप के प्रबंधक संतोष गुसाईं का कहना है कि चमोली जिला मुख्यालय स्थित विभागों पर पंप का तीस से चालीस लाख की देनदारी बाकी है। इसमें सबसे ज्यादा 17 लाख निर्वाचन विभाग पर और उसके बाद सात लाख स्वास्थ्य विभाग पर है। सभी विभागों को बिल दे दिये गये हैं, लेकिन अभी तक भुगतान न होने के कारण पेट्रोल और डीजल की खरीद के लिए पैसा नहीं भेजा जा रहा है, जिससे आपूर्ति बाधित चल रही है।