आचार संहिता लगते ही सरकारी अमला हुआ एक्टिव

0
338
संहिता

प्रदेश में चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता के लगते ही सरकारी मशीनरी एक्टिव हो गई हैं। नगर निगम हरिद्वार की टीम ने शहर में सरकारी संपत्ति, बिजली के पोल पर लगे नेताओं के पोस्टरों को उतारना शुरू कर दिया है।

सरकारी संपत्तियों पर पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार करना आचार संहिता के उल्लंघन में आता है। इसे देखते हुए आज टीम ने खम्बों पर लगे पोस्टरों को उतारना शुरू कर दिया है टीम ने आज भाजपा के नेता, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, भाजपा के युवा नेता कन्हैया खेवड़िया, बसपा के नेता सहित सभी बैनर पोस्टरों को उतारा।

मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि सरकारी संपत्तियों पर लगे सभी पार्टियों के होर्डिंग और पोस्टरों को आचार संहिता को देखते हुए उतारा जा रहा है, आचार संहिता लागू होने के बाद आज से निगम की टीम ने क्षेत्र में लगे पोस्टर बैनर को उतारना शुरू कर दिया है।