सरकार सभी तीर्थस्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध : पर्यटन मंत्री

0
473
देहरादून,  उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड भवन में आयोजित बैठक में बदरीनाथ एवं केदारनाथ में यात्री सुविधाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किये जाने पर चर्चा की। उन्होंने केदारनाथ धाम के कायाकल्प करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। कहा कि सरकार बदरीनाथ-केदारनाथ सहित उत्तराखंड चार धाम एवं सभी तीर्थस्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
बैठक में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि, “केदारनाथ आपदा के दौरान मंदिर समिति को भारी क्षति हुई जिसकी भरपाई नहीं हो पायी है। केदारनाथ में हंस कुंड,उदक कुंड, रेतस कुंड,आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल, गौरीकुंड का पुनरोदय, यात्री वेटिंग शेड, वेटिंग रूम, भोग मंडी निर्माण, मंदिर समिति कार्यालय, प्रशासनिक भवन,  पुजारी निवास एवं कर्मचारी आवास के कार्य एवं बदरीनाथ में यात्रियों की सुविधाओं संबंधी योजनाओं को मास्टर प्लान में रखा गया।”
 बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि, “केदारनाथ में  और अधिक त्वरित गति से विकास एवं पुनर्निर्माण कार्यों के लिए बैठक में ब्यापक चर्चा हुई है। उनके द्वारा बैठक में बदरीनाथ में भी तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए सुझाव रखे गये। “
बैठक के निर्णय के अनुसार मास्टर प्लान में  बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम से संबधित विकास कार्यों को मास्टर प्लान में शामिल किये जाने की बात कही गयी। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अधिशाषी अभियंता अनिल ध्यानी ने केदारनाथ एवं बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए निर्माण कार्यों की आवश्यकता का ब्योरा बैठक में प्रस्तुत किया।