राहुल का आरोप, ‘वन अधिकारों’ के संरक्षण के प्रति सरकार उदासीन

0
637

नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि सरकार वन कानूनों के प्रति उदासीन रवैया अपनाकर लाखों आदिवासियों और गरीब किसानों को जंगल से बाहर निकालने का इरादा दिखा रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वेबसाइट के समाचार को आधार बनाकर यह दावा किया है। समाचार सुप्रीम कोर्ट में चल रहे आदिवासियों के अधिकार से जुड़े एक मामले को लेकर है। कुछ लोगों ने सरकार को चिट्ठी लिखकर आदिवासियों का पक्ष रखने वाले सरकारी वकील की क्षमता और रवैये पर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा सुप्रीम कोर्ट में मूक दर्शक बनी हुई है, जहां वन अधिकार कानून को चुनौती दी जा रही है। वह लाखों आदिवासियों और गरीब किसानों को जंगलों से बाहर निकालने के अपने इरादे का संकेत दे रही है। कांग्रेस हमारे वंचित भाई-बहनों के साथ खड़ी है और इस अन्याय के खिलाफ पूरे दम से लड़ाई लड़ेगी।

खबर में इस बात का जिक्र है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में आदिवासियों का ही पक्ष रख रही है हालांकि कुछ लोग इस मामले को लेकर सरकार शंका जता रहे हैं।