कोरोना: उत्तराखंड सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

0
763
कोरोना
FILE/Representative
उत्तराखंड शासन की ओर से कोरोना तालाबंदी की क्रमवार समाप्ति के संबंध में गाइडलाइन जारी की है जिसमें जिला प्रशासन समेत केंद्र और राज्य सरकार के तमाम संस्थानों को कोविड वायरस से बचाव के मानक को पालन करने और मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी और हाथ धोने के निर्देश दिए गए हैं।
-कुंभ मेला में गाइडलाइन को सख्ती से पालन कराने के निर्देश
मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से सोमवार को अपर मुख्य सचिव, जिला प्रशासन और साचिव, मंडल आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि लगातार 5 महीने कोरोना के मामलों में कमी देखी गई थी लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है। इसके पीछे बड़ा कारण लोगों के बीच कोरोना को लेकर लापरवाही देखी जा रही है। खास तौर पर भीड़भाड़ वाले इलाके में कोरोना की नई लहर आई है। उसको देखते हुए महाकुंभ मेला हरिद्वार में गाइडलाइन को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें मास्क पहनने स्वच्छ रहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य सरकार के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरीके से कोताही न बरती जाए। गाइडलाइन को कड़ाई से पालन किया जाए और केंद्र सरकार के निर्देश को तहसील ब्लॉक वह गांव स्तर तक पालन किया जाए।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड समेत देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को कोरोना से बचाल के उपायों का कड़ाई से पालन करने को कहा है। उत्तराखंड में चल रहे महाकुंभ में आने वालों के लिये कोरोना रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म करने के तीरथ सरकार के फैसले को भी जानकार सही नहीं मान रहे हैं। इसके साथ साथ आम शहरियों में भी कोरोना बचाव के तरीकों को लेकर उदासीनता देखी जा रही है जो आने वाले दिनों में उन्ही के लिये खतरनाक साबित हो सकती है।