किसान राम अवतार के परिवार को सीएम दी पांच लाख की सहायता

0
861

उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील के ग्राम कंचनपुरी के किसान राम अवतार पुत्र राम प्रसाद ने बीते रविवार को आत्महत्या कर ली। मंगलवार को मुख्यमंत्री की ओर से किसान के परिवार को सांत्वना व मदद का भरोषा देने विधायक खटीमा पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल मृतक के गांव कंचनपुरी पहुंचा।
प्रतिनिधि मण्डल में विधायक खटीमा के साथ-साथ रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल, नानकमत्ता के विधायक प्रेम सिंह राणा आदि लोग उपस्थित थे। धामी ने कहा इस दुख की घड़ी में हम किसान परिवार के साथ है।इस दौरान विधायक ने स्व. रामअवतार की पत्नी से मुख्यमंत्री की दूरभाष पर बात कराई गई। मुख्यमंत्री ने मृतक परिवार को पांच लाख रूपये एवं विधायक पुष्कर सिंह धामी ने एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।धामी ने कहा मृतक की विधवा को शीघ्र विधवा पेंशन स्वीकृत कराई जायेगी एवं तीनो विधायकों ने मृतक की पुत्रियों के विवाह एवं पुत्र के शिक्षा सम्बन्धी हर सहायता देने की भी बात कही।