अवैध खनन कर रहे लोगों ने वन विभाग टीम पर किया हमला

0
680
Exif_JPEG_420
नगर निगम क्षेत्र के कोटद्वार थाना क्षेत्र के तहत सुखरो नदी में कथित तौर पर अवैध खनन कर रहे लोगों की टीम ने गश्त लगा रहे वन विभाग के दल पर हमला कर दिया, जिससे गाड़ी चला रहे चालकपर चोट लग गई। हालांकि वनविभाग अवैध खनन भरे हुए दो ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर वनविभाग की चौकी लाने में कामयाब रहा। घटना बुधवार रात 11 बजे की है।
रेंजर शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग सुखरो नदी में अवैध खनन भरकर ट्रैक्टर से परिवहन कर रहे हैं। इस पर पर रेंजर दल बल के साथ कार्रवाई करने मौके पर पहुंचे। रेंजर ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोका जिसमें दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को तो सीज कर वनविभाग के चौकी लाया गया। लेकिन एक ट्रैक्टर ट्रॉली वाला भगाने में कामयाब रहा। वन विभाग की टीम जैसे ही इन ट्रैक्टर ट्रालियों को चौकी ले जा रही दी तो चालकों ने ट्रैक्टर मालिक एवं अन्य खनन माफिया को इसकी सूचना दे दी। इस पर खनन माफिया कार से पहुंचे और वन विभाग की गाड़ी का रास्ता रोक दिया। माफिया ने गाड़ी के पीछे पत्थर से वार कर दिया जिससे वाहन चालक चोटिल हो गया। वन विभाग के वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिये।
कोटद्वार रेंज के रेंजर बृज बिहारी शर्मा ने बताया कि मामले की प्राथमिकी कोटद्वार थाने में दर्ज करवा दी गई है। इसमें चार लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा एवं जानलेवा हमले जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीकृत कराया गया है।