उत्तराखंडः चारधाम के वीवीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध

0
512
चारधाम

उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार से चारधाम के वीवीआईपी और वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब वीवीआईपी और वीआईपी को आम श्रद्धालुओं की तरह कतारबद्ध होकर ही दर्शन करने होंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने सरकार के इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में आज से ही वीवीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अभी तक केंद्र और राज्यों के मंत्रियों, बड़े नौकरशाहों, बड़े उद्यमियों-कारोबारियों और अन्य विशिष्ट लोगों को बिना कतार के दर्शन कराए जाते थे।

सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि अब हेली सेवा से आने वाले श्रद्धालु भी सामान्य लाइन में लगकर दर्शन करेंगे। कतारबद्ध श्रद्धालुओं को हर हाल में दो घंटे में दर्शन कराएं जाएंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि वीवीआईपी और वीआईपी के धाम पहुंचने पर दर्शन में कोई छूट न दी जाए। सभी आम श्रद्धालुओं की दिक्कतों पर से ध्यान दें। देश-विदेश से आने वाला हर श्रद्धालु अपने साथ उत्तराखंड और चारधाम यात्रा से जुड़ी अच्छी याद लेकर लौटे।

कोरोना के कारण दो साल बाद शुरू चारधाम यात्रा में दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ रही। अब तक कई श्रद्धालुओं की अन्य कारणों से मौत भी हो चुकी है। इस कारण उत्तराखंड सरकार ने यह फैसला लिया है।

केदारनाथधाम सहित समूची केदारघाटी में व्यवस्था और श्रद्धालुओं की मदद के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी), पुलिस व प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवान, सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है। जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि ठंड से बचाव के लिए एक हजार से अधिक कंबल केदारनाथ भेजे गए हैं।