उत्तराखंड में आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच की कीमतें हुई कम,जानें नए रेट

0
498
आरटीपीसीआर

सरकार ने कोरोना की आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच की दर घटा दी है। प्राइवेट लैब और अस्पतालों के लिए नई दर तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी की ओर से इस संदर्भ में आदेश किए गए हैं।  राज्य में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच अब सैंपल निजी लैब में ही लिए जाने पर 500 रुपये में होगी। जबकि यदि सैंपल किसी अस्पताल से भेजा जाएगा तो जांच 400 रुपये में होगी।  अभी तक प्राइवेट लैब के लिए आरटीपीसीआर जांच का मूल्य लैब में ही सैंपल लिए जाने पर 900 जबकि सैंपल अस्पताल से भेजे जाने पर 850 रुपये तय किए गए थे।

लेकिन अब सरकार ने जांच की दरों को कम कर दिया है। इससे प्राइवेट लैब में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच कराने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। इधर सरकार ने कोरोना की रैपिड एंटीजन जांच की दरों को भी कम कर दिया है।  राज्य सरकार की ओर से पूर्व में किए गए आदेश के अनुसार प्राइवेट लैब में कोरोना की एंटीजन जांच की कीमत 719 रुपये में तय थी। इसे घटाकर अब 427 रुपये कर दिया गया है। जांच के लिए इससे अधिक शुल्क लिए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

इसके साथ ही निजी लैब को आदेश दिए गए हैं कि किसी भी व्यक्ति की जांच की रिपोर्ट आईसीएमआर के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड की जाएगी। इसके साथ ही जांच रिपोर्ट की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से देनी होगी। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच की कीमतों को कम करने के पीछे मुख्य मकसद यह है कि राज्य में टेस्टिंग बढ़ाई जा सके।