नई शिक्षा नीति पूरे उत्तराखंड में लागू करने के लिए सरकार संकलिप्त: मुख्यमंत्री धामी

0
492
स्कूल
FILE/REPRESENTATIVE

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2030 तक पूरे राज्य में नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम शुरू करने और युवाओं के अच्छे भविष्य के लिए सरकार संकलिप्त होकर कार्य कर रही है।

गुरुवार को मुख्यमंत्री धामी राजावाला, देहरादून स्थित दि इण्डियन पब्लिक स्कूल के 22वें स्थापना दिवस पर समारोह को संबोधित कर रहे थे। इन दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना सेवा का कार्य होता है, अच्छी शिक्षा से ही अच्छे भविष्य का निर्माण होता। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में नई शिक्षा नीति को लागू कर दी गई है। वर्ष 2030 तक संपूर्ण राज्य में नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम शुरू किये जाए इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय में संस्कृति, वैदिक ज्ञान, योग जैसे विभिन्न पाठ्यक्रम को भी जोड़ा गया है। विद्यार्थियों के लिए यह विद्यालय विरासत है। हमें अपने जीवन में विकल्प रहित संकल्प के मंत्र के साथ-साथ अपने सपनों को साकार करने में जुट जाना चाहिए। समय बहुत बहुमूल्य होता है, जिसका सदुपयोग ही हमारे जीवन को सफल एवं सार्थक बनाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता के लिये समिति का गठन किया गया है, जल्द ही समिति के सुझावों के आधार पर फैसला लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने आज ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से केदारनाथ धाम में हो रहे पुनर्निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत रोड, रेलवे, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जैसे प्रत्येक क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है।