उत्तरकाशी आपदा से निपटने के लिये राज्य सरकार ने की युद्धस्तर पर तैयारी

0
462

उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद बचाव और राहत कार्यों के लिये राज्य सरकार ने सारी मशीनरी को लगा दिया है। जिले से लेकर शासन स्तर पर राहत कार्यों पर निगरानी रखी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग-  

  • डाॅ. आर.सी. आर्य तथा डाॅ.विकास सेमवाल के नेतृत्व एवं दूसरी टिम में डाॅ. मयंक एवं डाॅ. रफ्फी में स्वास्थ्य विभाग की 02 टीमों ने आराकोट पहुंचकर प्रभावितों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जा रही है।
  •  देहरादून के राजकीय कोरोनेशन अस्पताल से आपदाग्रस्त क्षेत्र (मोरी), जनपद उत्तरकाशी के लिये डाॅ. विजय सिंह पंवार, आर.सी. पुरोहित एवं डाॅ. प्रवीन तायल को आराकोट के लिये भेजा जा रहा है।
  •  डाॅ. जगदीप बिष्ट, श्री केदार राजवंशी (फार्मासिस्ट) तथा श्री विजयपाल सफाई नायक की टीम के साथ-साथ डा0 रोहित भण्डारी, श्री ऐलम सिंह (फार्मासिस्ट) तथा जगमोहन वार्ड ब्वाय की टीमें बड़कोट में स्टैण्ड बाई है।

पुलिस विभाग-

  • आपदा प्रभावित क्षेत्र आराकोट में 1 वायरलैस सैट स्थापित किया गया।
  • 18 हैण्ड हैल्ड सैट, 5 स्टेटिक्स सैट, 4 सोलर प्लेट, 3 एसएमपीएस लेकर एक टीम प्रभावित क्षेत्र में पहुंची है।
  • प्राप्त जानकारी के अनुसार एस0ओ0 मोरी के साथ 12-13 लोगों की एक टीम जिसमें एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस माकुड़ी पहुंच गये हैं।

लोक निर्माण विभाग-

  • आराकोट के माकुड़ी क्षेत्र उत्तरकाशी में नदी में पानी की मात्रा कम हो गयी है तथा हैली काप्टर उतारने हेतु जी.आई.सी. आराकोट के मैदान में हैलीपैड बनाया जा रहा है।

विद्युत विभाग-

  • 33/11 केवी सब स्टेशन त्यूनी से एक फीडर निकलता है राय मजोक फीडर इस पर 30 प्रतिशत सप्लाई विकास नगर है तथा 70 प्रतिशत सप्लाई आराकोट के लिए जाती है।
  • मोरी ब्लाॅक के अंतर्गत आराकोट के आस-पास के क्षेत्र के लगभग 38 गांवों की विद्युत आपूर्ति विद्युत लाईनों के क्षतिग्रस्त होने के कारण बाधित है।

 खाद्य विभाग-

  • जिला पूर्ति अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक प्रभावित स्थल पर तैनात है।
  • उपायुक्त खाद्य, गढ़वाल संभाग प्रभावित क्षेत्र हेतु प्रातः रवाना हो गये हैं, जिनका दूरभाष नम्बर- 9068854009 है।
  • राजकीय खाद्यान गोदाम आराकोट में पर्याप्त मात्रा (170 कुंतल गेहूं तथा 300 कुंतल चावल) उपलब्ध है।
  • क्षेत्र में अगस्त माह का खाद्यान वितरित कराया जा चुका है। दूरस्थ क्षेत्रों में सितंबर माह का खाद्यान भी प्रेषित कर दिया गया है।
  • आराकोट क्षेत्र के लिए पुरोला से 1 गैस का ट्रक रवाना किया गया है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं को त्यूनी गैस एजेंसी से भी घरेलू गैस उपलब्ध करायी जा रही है।
  • आराकोट में 3 स्थानों पर खाने के लिए कैम्प (खाद्यान गोदाम आराकोट, जी0आई0सी0 आराकोट तथा प्राथमिक विद्यालय आराकोट) चलाये जा रहे हैं।
  • प्रभावित क्षेत्र के आस-पास स्थित पेट्रोल पम्पों में पर्याप्त मात्रा में डीजल पेट्रोल की सुचारू उपलब्धता के लिए सभी आयल कंपनी के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

 बचाव कार्य

  • सचिव आपदा प्रबन्धन विभाग एवं पुलिस महानिरीक्षक (एस0डी0आर0एफ0) प्रभावित स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की गयी। सचिव (प्रभारी), आपदा प्रबन्धन व आपदा प्रबन्धन हेतु नामित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों तथा स्टाफ के अन्य कर्मचारियों द्वारा राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र में उपस्थित रहते हुए समन्वय व खोज एवं बचाव कार्य के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
  • एसडीआरएफ की बड़कोट सब टीम घटना स्थल आराकोट से माकुड़ी के लिए चले गये हैं।
  • एसडीआरएफ की चकराता सब टीम त्यूनी, आराकोट में पहुंच गयी है।
  • एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम माकुड़ी से घटना स्थल आराकोट में पहुंच गयी है।
  • आईटीबीपी, आपदा खोज बचाव टीम मोरी, राजस्व टीम, घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
  •  हैली द्वारा 04 घायलों को दून हास्टिपल देहरादून लाया गया है।
  • एयर फोर्स का एक हैली जौलीग्राण्ट से खाद्य्य सामाग्री लेकर मोरी पहुंच गया है।

मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिन भी बारिश के लिहाज से राज्य के लिये परेशानियो भरे हो सकते हैं। ऐसे में राज्य सरकार न केवल प्रभावित इलाको में बचाव कार्यों पर ध्यान दे रहा है बल्कि संवेदनशील इलाकों में किसी मुश्किल से निपटने की भी तैयारियां कर रहा है।