टिहरी पेयजल संकट के लिए सरकार गंभीर: धन सिंह

0
934
टिहरी
FILE

टिहरी, टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि गैरसैंण सत्र में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए सरकार ने ऐतिहासिक बजट बताते हुए कहा कि, “सरकार टिहरी में पेयजल संकट को दूर करने के लिए बजट में जगह दिया है। साथ ही राज्य में पलायन को रोकने, कृषकों की आय को दोगुना करने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है, जिससे राज्य व जिले की जनता को लाभ मिलेगा।” 

पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने पूर्ववर्ती सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, “कांग्रेस सरकार ने लोनिवि में बिना बजट में प्रावधान किए 4800 करोड़ रुपये की फर्जी घोषणाएं कर राज्य के साथ ज्यादती की।”

फर्जी घोषणाएं कर शासनादेश जारी करने की जांच की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि, “टिहरी राज्य का सर्वाधिक पेयजल संकटग्रस्त जिला है। जिले में 4451 बस्तियां पेयजल किल्लत से जूझ रही हैं। विस सत्र में पूछे गए प्रश्न के जवाब में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आये हैं। सरकार पेयजल संकट को दूर करने लिए पेयजल योजनाओं का पुनर्गठन करेगी।  वर्तमान सत्र में पांच तारांकित और 15 अतारांकित प्रश्न उनके द्वारा पूछे गए हैं।”