हत्या के मामले में गवाही देने आए बीडीसी सदस्य को कोर्ट परिसर में मारी गोली, मौत

0
946

(रामनगर) कोर्ट परिसर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने बीडीसी सदस्य वीरू मनराल को मारी गोली ।बीडीसी सदस्य की मौके पर ही दर्दनाक मौत। गोली चलने से घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है ।वहीं मृतक के भाई शिबू मनराल ने हत्या में ब्लाक प्रमुख संजय नेगी का हाथ होने का अंदेश जताया हैं।जबकि मृतक को उपचार के लिए अस्पताल ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने पहुचाया हैं।

नैनीताल जिले के रामनगर स्थित कोर्ट परिसर के बाहर बीडीसी सदस्य वीरेंद्र मनराल को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। वीरेंद्र मनराल को तुरन्त अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आपको बता दें कि हत्या के एक पुराने मामले में वीरेंद्र मनराल गवाही देने पहुंचे थे। अस्पताल में उनके समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी है। बताया जा रहा है की बदमाश ऑल्टो कार में सवार होकर आए थे जिसमे काले शीशे चढे थे।