भर्ती घोटालों के खुलासे के बाद युवाओं में भारी आक्रोश है। इन घोटालों की सीबीआई जांच की मांग भी उठ रही है। इस बीच मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को प्रदेश के युवाओं को भरोसा दिलाया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे, भर्तियों को जारी रखा जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा युवाओं की नाराजगी दूर करने के लिए कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं जिसमें राज्य में होने वाली सात से आठ हजार उन भर्तियों को शीघ्र करने का फैसला भी शामिल है जो यूकेएसएसएससी पेपर लीक की घटना के कारण अधर में लटकी हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब इन भर्तियों को लोक सेवा चयन आयोग के माध्यम से कराने की घोषणा कर चुके हैं। शुक्रवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में भी चर्चा हुई है।