प्रदेशहित में कार्य कर रही सरकार : जोशी

0
654

देहरादून,  मसूरी विधायक गणेश जोशी ने ग्राम पंचायत गल्जवाड़ी के हल्दुवाला में 86 वर्षीय पूर्व सैनिक गणेश बहादुर क्षेत्री द्वारा आयोजित पूर्व सैनिक मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध माता संतला देवी के सौन्दर्यीकरण के लिए मुख्यमंत्री घोषणा के माध्यम से 97 लाख की धनराशि जारी की गई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार प्रकट किया।

विधायक जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार प्रदेशहित में कार्य कर रही है। उन्होनें कहा कि हमारी सरकार द्वारा गजियावाला, गल्जवाड़ी, गंगोल पंड़ितवाड़ी, जैंतनवाला, हल्दुवाला आदि क्षेत्रों में पेयजल की कमी को देखते हुए दीर्घकालीन पेजयल योजना बनायी जा रही है।

जिसके लिए विभाग द्वारा आगणन गठित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध माता संतला देवी में भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं पहुॅच मार्ग के निर्माण के लिए 97 लाख की धनराशि जारी की जा चुकी है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा।

वरिष्ठ पूर्व सैनिक कैप्टन गणेश बहादुर क्षेत्री से विधायक जोशी को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक जोशी ने 86 वर्षीय पूर्व सैनिक कैप्टन गणेश बहादुर क्षेत्री को उनकी वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें शुभकामनाऐं दी।