राज्यपाल ने 100 गरीब बच्चों को टिफिन और छाते उपहार में दिये

0
567

देहरादून, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सेवा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। राज्यपाल ने कार्यक्रम में 100 गरीब बच्चों को स्कूल टिफिन और छाते उपहार स्वरूप भेंट किये।

इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए राज्यपाल मौर्य ने कहा कि, “आज हम ऐसे प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रहे हैं जिन्होंने गरीबी को निकट से देखा है। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के कल्याण और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बहुत सी योजनाएं लागू की है। विशेष रूप से महिलाओं और बेटियों के सशक्तीकरण के लिए उन्होंने बहुत कार्य किया है। सुकन्या योजना, उज्ज्वला योजना और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा प्रधानमंत्री की ही देन है।”

राज्यपाल ने सभी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में भी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बहुत सी केन्द्र एवं राज्य पोषित योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनमें महिलाओं के स्वरोजगार और आर्थिक सशक्तीकरण को बल मिलता है। उन्होनें नशे के विरूद्ध सदैव जागरूक रहने को कहा। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे अपने बच्चों का ध्यान रखें कि वे नशे के चंगुल में न आने पायें।

राज्यपाल ने महिलाओं और बच्चियों को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि यदि कोई पुरूष परेशान करे, उत्पीड़न करे तो उसकी शिकायत पुलिस से करें। उन्होंने कहा कि यदि उनकी शिकायत सक्षम स्तर पर न सुनी जाय तो महिलाएं सीधे उन्हें राजभवन में पत्र भेज सकती हैं, वो उनकी सहायता अवश्य करेंगी।

राज्यपाल मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर छाता और टिफिन भेंट करने का उद्देश्य बच्चों को स्कूल जाने के लिये प्रेरित करना है। उन्होंने बच्चों को रोज स्कूल जाने तथा पढ़-लिखकर एक आदर्श नागरिक बनने को कहा। उन्होंने माताओं से अपील की कि किसी भी स्थिति में बच्चियों की शिक्षा प्रभावित न होने दें।

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई प्रेषित की और सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि निचले तपके के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होनें देश के लिए चलायी जा रही कई जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी आमजन को बताया।