राज्यपाल ने अमीषा चौहान को माॅउन्ट एवरेस्ट फतह ​के लिए दी शुभकामनाएं

0
659

देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को राजभवन में पर्वतारोही अमीषा चौहान को माॅउन्ट एवरेस्ट अभियान ​के लिए रवाना किया। अमीषा चौहान आगामी 28 मार्च को माउंट एवरेस्ट पर विजय के लिए अभियान आरम्भ करेंगी।
राज्यपाल ने अमीषा चौहान को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से राज्य के युवाओं विशेषकर बालिकाओं को साहसिक खेलों में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी।
देहरादून निवासी पर्वतारोही अमीषा चौहान ने पूर्व में अफ्रीका महाद्वीप की उच्चतम पर्वत चोटी माउन्ट किलीमंजारो तथा यूरोपीयन महाद्वीप की उच्चतम पर्वत चोटी माउन्ट एलब्रज को सफलतापूर्वक फतह किया है।