राज्यपाल पहुँचे अपने ग्रीष्मकालीन प्रवास, राजभवन नैनीताल

0
1075
उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल आज अपरान्ह में ग्रीष्मकालीन प्रवास पर राजभवन नैनीताल पहुँचे। कैलाखान हैलीपैड पर जिलाधिकारी दीपक रावत द्वारा राज्यपाल को पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
नैनीताल प्रवास के दौरान राज्यपाल 16 अप्रैल को जी.बी.पंत इंस्टीट्यूट आॅफ हिमालयन इन्वायरमेंट के उत्तराखण्ड रेजीडेंश्यिल विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के ब्रैनस्टोर्मिंग सेशन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करेंगे। 17 अप्रैल को राज्यपाल उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
राज्यपाल के राजभवन पहुँचने पर, जिलाधिकारी सहित, पुलिस  प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें गार्ड आॅफ आनर दिया। इस अवसर पर एडीसी डा.वाईएस रावत, जिलाधिकारी दीपक रावत सहित, पुलिस अधीक्षक अजय रौतेला मुख्य अभियंता लोक निर्माण बीसी बिनवाल, सहित उद्यान विभाग के कमल जोशी आदि भी मौजूद थे।