मतदान सबसे बड़ा दानः राज्यपाल

0
580

देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को राजभवन आॅडिटोरियम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्यपाल मौर्य ने उपस्थित लोगों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।
राज्यपाल ने प्रथम बार मतदाता के रूप में पंजीकृत 18 वर्ष के युवा मतदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। उन्होंने निर्वाचन आयोग के कैलेंडर का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग द्वारा कराई गई स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कत किया गया। प्रतियोगिता में जया ने प्रथम स्थान, लोकेश ने द्वितीय स्थान तथा रजत बहुखंडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग के स्टेट आईकाॅन मनीष रावत, ताशी और नुंग्शी मलिक, कविता बिष्ट तथा प्रीतम भरतवाण ने भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि वोट देने का अधिकार सभी संवैधानिक अधिकारों का आधार है। कोई भी नागरिक जो कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, वह वोट देकर अपना प्रतिनिधि चुन सकता है। हमारे देश में किसी भी तरह के भेद भाव के बिना सभी को समान रूप से निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी करने का पूरा अधिकार है।
राज्यपाल ने कहा कि मतदान अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी है। मतदान सबसे बड़ा दान है। मतदान करके लोग निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भागीदारी करते है। मतदान से देश का लोकतंत्र और अधिक शक्ति सम्पन्न होता है। विभिन्नताओं से भरे, इतने बड़े देश में शांतिपूर्ण व निर्विघ्न तरीके से चुनाव सम्पन्न कराना सरल नहीं है। आज अगर लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक नागरिक की आस्था है तो इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग भी बधाई का पात्र है। राज्यपाल ने लोगों से अपील की कि जाति, धर्म, सम्प्रदाय, भाषा, धन-बल या अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, निर्भय होकर देश की संसद, विधानमंडल, पंचायतों तथा स्थानीय निकायों के चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। सभी जागरूक नागरिकों की यह भी नैतिक जिम्मेदारी है कि वे प्रत्येक वर्ष मतदाता सूची को सही और अपडेट रखने में निर्वाचन आयोग को अपना सहयोग दे। राज्यपाल ने कहा कि इस वर्ष के मतदाता दिवस के लिए ‘एक भी मतदाता छूटे नही’ थीम निर्धारित की गई है। यह संकल्प जन सामान्य के सहयोग के बिना पूरा करना कठिन है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रथम बार के मतदाता के रूप में पंजीकृत 42 हजार 171 नये मतदाताओं को आज सम्मानित किया जा रहा है। मतदाताओं के लिये 1950 वोटर हैल्प लाइन शुरू की जा रही है जो 1 फरवरी से कार्य करना आरम्भ कर देगी। राज्य में कुल 76.28 लाख मतदाता है जिनमें 39.84 लाख पुरूष व 36.40 लाख महिला मतदाता है। कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम, जिलाधिकारी देहरादून एसए मुरूगेशन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।