कृषि के प्रति आम धारणा को बदलना होगा: राज्यपाल

0
811

राजभवन में चार मार्च से शुरू होने जा रहे ‘वसन्तोत्सव-2017’ की तैयारियों को लेकर राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। राज्यपाल ने कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुष्प प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलायी जाए।
उन्होंने उत्सव में प्रतिभाग करने वाले छात्रों व प्रतियोगियों की व्यवस्थाओं, उत्सव को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों व जिलाधिकारी से चर्चा की।
राज्यपाल ने कहा कि कृषि के लिए सभी के मन में बनी आम धारणा को बदलना होगा। सभी लोग जागरूक हों कि कम जगह, समय और संसाधनों में भी व्यक्ति पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक सब्जी व वनस्पति उगा सकता है। उद्यान विभाग की ओर से इस वर्ष वसन्तोत्सव-2017 के विशेष व नया आकर्षण राजभवन उद्यान शाखा द्वारा बहुत ही काॅम्पैक्ट तरीके से उगाए गए मशरूम व वर्टिकल गार्डन जिसमें घरेलू पात्रों व वेस्ट मटेरियल में उगाई गयी सब्जियाँ व पौधे साथ ही स्पाइस गार्डन होंगे।
इस बार उत्सव के दौरान जारी होने वाले डाक टिकट पर ‘वन तुलसीध्बद्री तुलसी’ का चित्रण होगा। इसके गुणों से जनमानस को परिचित कराने का दायित्व भी उद्यान विभाग के अधिकारियों को सौंपा।
राज्यपाल ने नवीन प्रतिभायुक्त पुष्प उत्पादकों को प्रेरित करने, गैर परम्परागत क्षेत्रों से पुष्प उत्पादकों को आमंत्रित कर प्रदर्शनी में प्रतिभाग कराये जानें, सम्भावित पुष्प क्रेताओं को प्रदर्शनी में आमंत्रित कर क्रेता व विक्रेता के मध्य सामन्जस्य स्थापित करनेे, देहरादून के बाहर से आने वाले कृषकों, निर्णायक मण्डल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की आवास व्यवस्था सहित अनेक विषयों पर चर्चा की।