राज्यपाल ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की व्यवस्थाओं की ली बैठक

0
848
आगामी 5 मई को, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून के दीक्षान्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने, तथा 6 मई को श्री बद्रीनाथ जी के दर्शनों हेतु उत्तराखण्ड आगमन के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियों को लेकर राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने आज राजभवन में मुख्य सचिव, डी.जी.पी सहित अन्य सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
राज्यपाल ने राष्ट्रपति के जौलीग्रांट पहुँचने से लेकर इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून के कार्यक्रम के बाद राजभवन में उनके आगमन, रात्रि अवस्थान तथा 6 मई को बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के पश्चात् राष्ट्रपति भवन के लिए प्रस्थान तक यातायात, सुरक्षा, आवासीय व्यवस्था व अन्य सभी व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, डी.जी.पी एम.ए.गणपति, प्रमुख सचिव, ऊर्जा उमाकान्त पंवार, सचिव श्री राज्यपाल अमित नेगी, सचिव पी.डब्ल्यू.डी, ए.डी.जी.पी लाॅ एण्ड आॅर्डर, देहरादून के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एम.एन.ए नगर निगम देहरादून, .यू.पी.सी.एल सहित उद्यान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।