राज्यपाल मौर्य ने किए बद्रीनाथ के दर्शन, माणा गांव का किया भ्रमण

0
971

गोपेश्वर। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्होंने चमोली जिले के अंतिम गांव माणा का भ्रमण भी किया।
शुक्रवार को उत्तराखंड की राज्यपाल बद्रीनाथ धाम पहुंची जहां उनका स्वागत जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया के साथ ही मंदिर समिति के अधिकारी-कर्मचारियों ने किया। उन्होंने बद्री विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। कुछ देर धाम में रुकने के बाद वे चमोली जिले के अंतिम गांव माणा पहुंची, जहां भोटिया जनजाति की महिलाओं के साथ ही वहां के लोगों ने उनका स्वागत किया।
बद्रीनाथ में बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने राज्यपाल को पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया।